UPSC में राहुल मोदी को 420वीं रैंक मिलने से गरमाया राजनैतिक गलियारा , राहुल मोदी बन सकते है आईएएस , कांग्रेस और बीजेपी गदगद , खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ , पढ़े दिलचस्प खबर  

0
10

नई दिल्ली / संघ लोक सेवा आयोग की 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर के बजाये 420 वीं रैंक की चर्चा जोरो पर है | इस रैंक में कांग्रेस और बीजेपी का गठजोड़ सामने आया है | मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ देर तक टॉपर की चर्चा रही | लेकिन चंद मिनटों में ही राजनैतिक गलियारा 420 वीं रैंक पर गरमा गया | 

 इस परीक्षा में फरवरी-अगस्त में हुए इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट में सोनीपत के प्रदीप सिंह का नाम सबसे ऊपर रहा | जबकि दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं | इस रिजल्ट में तीनों प्रतियोगियों के बजाए चर्चा 420वीं रैंक वाले “राहुल मोदी” की रही | जिनका रोल नंबर 6312980 है | रिजल्ट में वैसे तो कुल 829 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई | लेकिन लोगों की निगाहें “राहुल मोदी” के नाम पर टिक गई | 

इस सूची में भले ही इत्तेफाक से 420वीं रैंक लाने वाले “राहुल मोदी” का नाम हो | लेकिन मौजूदा दौर में केंद्र पर राहुल के हमले और मोदी की अंतराष्ट्रीय छवि के साथ साथ राहुल पर उनके पलटवार की चर्चा भी खूब हो रही है |

UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद लोग इनके नाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जोड़कर देख रहे हैं | इसके साथ ही ट्विटर पर इस उम्मीदवार के नाम को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है | यूजर्स मस्ती में तंज कस रहे है , तो कई लोग चुटकुले पेश कर रहे हैं |