
महाराष्ट्र : पुणे शहर के कोंढवा इलाके में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, कोंढवा पुलिस स्टेशन की टीम ने काकड़े वस्ती स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर न केवल भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, बल्कि एक घर की अलमारी से 1 करोड़ 85 हजार रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद कर सभी को चौंका दिया।

मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस ने काकड़े वस्ती की गली नंबर- 2 में स्थित आरोपियों के आवास पर धावा बोला। शुरुआत में पुलिस को वहां अवैध शराब की बिक्री के सबूत मिले, लेकिन जैसे-जैसे तलाशी आगे बढ़ी, मामला करोड़ों की नकदी तक जा पहुंचा। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान जब आरोपियों के घर की तलाशी ली गई, तो बेडरूम की अलमारी देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। अलमारी के अलग-अलग खानों में बेहद चालाकी से 1,00,85,950 रुपये (एक करोड़ पचासी हजार नौ सौ पचास रुपये) नकद छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने इस पूरी राशि को पंचनामा कर जब्त कर लिया है और इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी जा रही है।





