रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ / रायगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। हर दिन नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ने 17 से 23 अगस्त तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया। वहीं कुछ आवश्यक दुकनों को नियम शर्तों के अनुसार खोलने की भी अनुमति दी गई है। ताकि किसी प्रकार से लोगों को परेशानी न हो। इसी के मद्देनजर सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे से शहर की सभी दुकानें बंद हो गई और पुलिस के जवान चौक चौराहों पर तैनात हो गए। ऐसे में पुलिस के जवान लॉकडाउन के दौरान जो लोग शहर की सडक़ों पर नजर आ रहे थे, उन्हें रोक रोक कर घर से बिना अति आवश्यक नहीं निकलने की समझाईश दी गई। वहीं जो बेवजह घूमते व बिना मास्क के नजर आए। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई।
सत्तीगुढ़ी चौक पर सीएसपी अविनाश ठाकुर, कोतवाली टीआई एसएन सिंह सहित उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। वहीं चक्रधर नगर रोड हेमूकलाणी चौक पर चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज 550 से अधिक हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने एक सप्ताह तक लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की है। जिसकी शुरूआत सोमवार से हुई।
ये भी पढ़े : इस राज्य में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
हांलाकि लॉकडाउन लगाने के पहले आवश्यक वस्तु खरीदी बिक्री के लिए दोपहर बारह बजे का समय निर्धारित कर दिया गया है। सोमवार को जैसे ही बारह बजा इसके साथ ही पुलिस अपनी पोजिशन में आ गई। शहर के हेमूकलाणी चौक, चक्रधर नगर चौक, सत्तीगुढ़ी चौक, सुभाष चौक, रामनिवास टाकीज चौक सहित अन्य सभी चौराहों पर तैनात हो गई और बेवजह घूमने वाले व बिना मास्क वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान आने जाने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। वाजिब कारण बताए जाने के बाद उन्हें समझाईश देते हुए छोड़ा जा रहा था। जबकि जो बेवजह घूम रहे थे। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इसी तरह मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।