आबकारी दरोगा को पुलिस ने धर दबोचा, 17 साल की युवती का सालभर तक किया यौन शोषण, रेप के दौरान बनाई सीडी, आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंचने के बाद ही पीड़िता को मिली राहत, होटल में जाल बिछाकर पुलिस ने पकड़ा इस दरोगा को

0
12

उज्जैन / मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दरोगा ने 17 साल की नाबालिग युवती को लगभग सालभर तक अपनी हवस का शिकार बनाया | यही नहीं उसने उसकी अश्लील सीडी भी बनाई | ताकि उसे ब्लैकमेल कर सके | पीड़िता के मुताबिक उसकी सीडी वायरल करने की धमकी देकर यह दरोगा करीब 11 माह से उसके साथ जबरदस्ती करता था | इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी एक्साइज सब इंस्पेक्टर को दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा है | नाबालिग ने पुलिस से अपने यौन शोषण की शिकायत की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी एक्साइज सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है |

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आबकारी उप निरीक्षक का नाम पंकज जैन है | उज्जैन पुलिस द्वारा होटल में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया गया है | बताया जाता है कि घर में काम करने वाली 17 साल की युवती को 11 महीने से धमकाकर उसके साथ पंकज जैन दुष्कर्म कर रहा था | आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए थे | पंकज जैन को उज्जैन के नीलगंगा थाना पुलिस ने होटल मधुबन से गिरफ्तार किया है |

बताया जाता है कि युवती ने सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप से उत्पीड़न की शिकायत की थी | उसके मुताबिक पंकज जैन ने उसके साथ 10-11 महीनों तक दुष्कर्म किया | कई बार उसने घर पर और होटल में यौन संबंध बनाए थे | पंकज जैन ने अश्लील वीडियो भेज कर कई बार इस युवती साथ उसी तरह संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था | आखिरकार परेशान होकर किशोरी ने सीएसपी से मामले की शिकायत की थी |

अपनी हवस मिटाने के लिए आरोपी दरोगा पंकज जैन ने एक बार फिर पीड़िता को होटल मधुबन में बुलाया था | लेकिन इस बार पीड़िता अकेले नहीं बल्कि पुलिस के साथ इस होटल में पहुंची थी | जैसे ही पंकज जैन होटल पहुंचा और किशोरी के रूम में गया, पुलिस ने उसे पकड़ लिया | उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है |