News Today : हवा में था विमान, तभी नशे में धुत कानपुर के युवक ने कर दी ऐसी हरकत, अटक गई सभी की सांसें

0
46

कानपुर. News Today : दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा इंडिगो एयरलाइंस के विमान में नशे में धुत यात्री उड़ान के दौरान अचानक से इमरजेंसी गेट खोलने लगा, जिससे अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया. आरोपी कानपुर का रहने वाला है. फ्लाइट के बेंगलुरु पहुंचते ही आरोपी युवक प्रतीक को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. सीआईएसफ की पूछताछ में पता चला कि वह कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम का रहने वाला है. लेकिन वह मकान किसी और के नाम है. शनिवार को जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था. पूछताछ में पता चला कि प्रतीक का परिवार यहां कई साल पहले किराए पर रहता था.

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित प्रतीक शुक्रवार को उड़ान संख्या 6E308 से यात्रा कर रहा था. प्रतीक नशे में था और सीट नंबर 18f पर बैठा हुआ था. आरोपित प्रतीक ने विमान में बैठे अन्य लोगों के लिए परेशानी पैदा करने की कोशिश की और इमरजेंसी गेट के फ्लैप को खोलने की कोशिश की.सूत्रों की माने तो चालक दल के एक सदस्य की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.

इंडिगो एयरलाइंस एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान सिख 6e308 में नशे की हालत में इमरजेंसी गेट के फ्लैप खोलने की कोशिश करने लगा और चिल्लाने लगा, जिससे यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया. काफी देर तक उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने चालक दल के सदस्यों की भी बात नहीं मानी. काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा. आरोपित प्रतीक को विमान के बेंगलुरु पहुंचते ही सीआईएसएफ के अधिकारियों को सौंप दिया.