BIG NEWS : जिस विमान से विदेश से भारत लौटे थे ओमिक्रॉन संक्रामित, उसमे मौजूद थे रायपुर के चार लोग, मचा हड़कंप

0
8

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह विदेश से लौटे चार लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। केंद्र सरकार से इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है। यहां हुई जांच में चारों व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। उन्हें होम क्वारैंटाइन में रखा गया है। प्रशासन उनके सात दिन की क्वारैंटाइन अवधि पूरा होने का इंतजार कर रहा है, ताकि दूसरी बार कोरोना की जांच की जा सके।

कुछ लोग मिले थे ओमिक्रॉन से संक्रमित

बताया जा रहा है, 14, 15 और 16 तारीख की उड़ानों से अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) से आए यात्रियों में से दूसरे प्रदेशों के कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अब आई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है।

उसी विमान में मौजूद थे रायपुर के चार लोग

केंद्र सरकार ने उन उड़ानों से आए सभी यात्रियों की सूचना संबंधित राज्यों को भेजी है। इस सूची में चार लोग रायपुर के भी हैं। बताया जा रहा है, उनकी शुरुआती जांच हो चुकी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको सात दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन में रखा गया है। सात दिन पूरा होने पर उनकी दोबारा जांच की जाएगी। विदेश मंत्रालय नियमित तौर पर विदेश से छत्तीसगढ़ आए लोगों की सूची पते और फोन नंबर पर भेज रहा है। 27 नवंबर से 20 दिसंबर तक 2100 से अधिक लोग छत्तीसगढ़ आ चुके हैं।