खादय विभाग का अधिकारी  बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे , डरा-धमकाकर कई व्यापारियों से की हजारों की वसूली , हकीकत सामने आने के बाद पुलिस ने धर दबोचा 

0
65

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा      

बेमेतरा /  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है , जो खुद को खादय विभाग का अधिकारी  बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करता था । दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना का है जहां पर किराना व्यवसायी छन्नूलाल साहू ने दाढ़ी थाने में लिखित  6  सितम्बर को शिकायत दर्ज कराया कि वे नगर में रोशन किराना दुकान से व्यवसाय करता है , जिसके दुकान पर 14 जनवरी 2020 को शाम शुभम सावरे नाम का युवक कार से आया ,और अपना परिचय पत्र देते हुए अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए व्यवसायी को डराकर उनसे 2000 रुपये ले गया |  इसी प्रकार उसने नगर में अलग अलग व्यवसायी से कुल 17500 रुपये की वसूली किया और फरार हो गया ।8 माह बाद जब व्यवसायी को पता चला कि वह युवक जो उनसे पैसे लेकर गया है खाद्य विभाग का अधिकारी नही है तो उसने दाढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।

व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर धारा 420,170,384 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू किया ।आरोपी की पतासाजी चली थी इसी दौरान पुलिस को 4 दिसम्बर 2020 को पता चला की उक्त आरोपी शुभम सांवरे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है जिस पर पुलिस की टीम तुरंत मध्यप्रदेश रवाना हुआ और आरोपी को उनके गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लाया है ।