कुत्ते को मारना शख्स को पड़ा भारी, दौड़ा-दौड़ाकर पूरे शरीर पर काटा, निकाल दी सारी ऐंठन, देखे Video

0
35

आपने सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सी वीडियो देखी होंगी, जिनमें कुछ लोग जानवरों को बेवजह तकलीफ देते या परेशान करते नजर आते है. चूंकि जानवर बेजुबान होते हैं, इसलिए वो कुछ कह नहीं पाते. हालांकि कुछ जानवर इतने गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं कि अगर उन्हें बेवजह छेड़ा जाए तो व्यक्ति की सारी ऐंठन तुरंत दूर कर देते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों पर इंसानों के जुल्म की वीडियो वायरल होती रहती है. हालांकि इन दिनों एक ऐसी वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है, जिसमें एक कुत्ता अपने साथ हुए अन्याय का हाथों-हाथ बदला लेता नजर आ रहा है.

दरअसल वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स ने कुत्ते को पकड़ा हुआ था. जबकि दूसरा शख्स उसे किसी पौधे के तने से मार रहा था. जब शख्स ने कुत्ते को तने से तेज मारा, तब उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर क्या कुत्ते ने पूरे जोश के साथ शख्स पर हमला बोल दिया और जगह काट लिया है. दूसरा शख्स अपने दोस्त को कुत्ते की पकड़ से छुड़ाने लगा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. क्योंकि कुत्ता था ही इतना गुस्से में कि उसके सामने जो भी आता, उसपर ही बरस पड़ता.

शख्स को कुत्ते के चंगुल से नहीं छुड़ा पाया दोस्त
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स कुत्ते से अपनी जान छुड़ाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. उसका दोस्त भी उसे छुड़ाने की लाख कोशिशें करता है, लेकिन फिर भी कुत्ते के चंगुल से उसे नहीं बचा पाता. इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots द्वारा पोस्ट किया गया है. वीडियो पर 60 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं और कमेंट्स की बात करें तो कमेंट में हर कोई सिर्फ कुत्ते की ही तारीफ कर रहा है. जबकि शख्स के लिए लोग कह रहे हैं कि “वो डिजर्व करता था”.