Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना से ठीक हुआ मरीज अस्पताल का बिल देखकर हुआ बेहोश, मरीज को थमाया 12 लाख 23 हज़ार रुपये का बिल, हैरत में परिजन, लेकिन डॉक्टरों को शुक्रिया कर चुकाया बिल

सूरत वेब डेस्क / देश में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज को लेकर होने वाले खर्च की सीमा और तौर तरीकों को लेकर कई सवाल उठ रहे है | इस बीच कोरोना संक्रमण के इलाज की फ़ीस और व्यय भी तय किये जाने की मांग तेजी से हो रही है | देश भर से लोग मांग कर रहे है कि प्राइवेट अस्पतालों को इसके इलाज की रकम तय करने हेतु निर्देशित किया जाये | लेकिन राज्य सरकारे अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पाई है |

हालाँकि कोरोना से जंग के बीच जहां योद्धा के रूप में डॉक्टरों की जमकर तारीफ हो रही है| वहीं कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आ रही हैं जहां अस्पतालों का लालच मुसीबत की इस घड़ी में मरीजों पर भारी पड़ रही है | गुजरात में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ने 12 लाख रुपये से ज्यादा का बिल थमा दिया |

बताया जाता है कि सूरत शहर के झापा बाजार इलाके में रहने वाले 50 वर्षीय गुलाम हैदर शेख को 13 मई को सर्दी-खांसी की तकलीफ हुई थी| इसके बाद उन्हें फैमिली डॉक्टर की सलाह पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था | डॉक्टरों ने उनका कोरना टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | भर्ती के बाद अठवागेट स्थित ट्राइ स्टार अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया गया कि गुलाम हैदर की तबीयत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना होगा | इसके बाद 48 घंटे में दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई |

इस दौरान अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में गुलाम हैदर को रखा गया था| परिवार के लोगों को मिलने की अनुमती नहीं थी| मोबाइल से वीडियो कॉलिंग पर बात कराई जा रही थी| डॉक्टरों ने परिजनों को ये भी बताया कि गुलाम हैदर के फेंफड़े खराब हैं|14 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया |इसके बाद स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई| लेकिन बिल देखकर परिजन चौंक गए| उनसे इलाज के 12 लाख 23 हज़ार रुपये का बिल सौंप दिया गया |

ये भी पढ़े : मोबाइल से भी फ़ैल सकता है कोरोना, मोबाइल की स्क्रीन कोरोना वायरस को काफी देर तक संरक्षित रखने में सहायक ,संक्रमण से बचने के लिए मोबाइल फाेन की स्क्रीन दिन में दो बार साफ करें ,पढ़े शोधकर्ताओं की जागरूक करने वाली रिपोर्ट

इस बिल को देखकर मरीज की सांसे फूल गई | कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भारी भरकम बिल उस पर किसी मुसीबत की तरह टूटा था | हालाँकि गुलाम हैदर ने डॉक्टरों से इतने लंबे चौड़े बिल को कम करने के लिए कोई मिन्नतें नहीं की बल्कि इलाज के लिए उनका शुक्रिया अदा कर उन्होंने पूरी रकम का भुगतान किया | फिर घर लौटे |

Exit mobile version