दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की जानकारी पार्टी आलाकमान को पहले से ही थी – मुख्यमंत्री कमलनाथ , बीजेपी की हार पर कंसा तंज , आप की जीत से कांग्रेस गदगद  

0
14

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी हार से उतनी दुखी नहीं है , जितनी की आप पार्टी की जीत से खुश नजर आ रही है | पार्टी के तमाम नेता आप पार्टी की जीत से फूले नहीं समा रहे है | आप की जीत से उन्हें अपनी जीत नजर आ रही  है | वे इस बात से खुश है कि बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई | वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने आज खुलासा किया कि दिल्ली में कांग्रेस के सूफड़ा साफ़ होने की जानकारी पार्टी आलाकमान को पहले से थी | लिहाजा कांग्रेस इस हार से उतनी विचलित नहीं है , जितनी की बीजेपी की हार से खुश |  भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने इसका खुलासा किया | उन्होंने आप की जीत पर बीजेपी पर तंज कंसा | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्या कहा आप भी सुने , देखे वीडियों