अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायतों में मतदान कराने गये दलों की अब तक वापसी नहीं हेलीकाप्टर से पहुंचाए गये थे दल

0
10

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – जिले के अंतिम चरण मतदान को संपन्न कराने गये मतदान दलों की अब तक वापसी नहीं हो पाई है । सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के जगरगुंडा चिंतलनार गोलापल्ली किस्टारम के 38 मतदान दल के पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी एक के रूप में कुल 82 कर्मचारियों अधिकारीयों को अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायतों के लिए हेलीकाप्टर से रवाना किया गया था । वहीं दो व तीन नम्बर के कर्मचारियों को अपने व्यवस्था से जाने का आदेश दिया गया था । जिसके बाद यहाँ दो दिनों से उक्त मतदान दलों की वापसी अब तक नहीं हो पाई है ।

इधर मतदान दलों के परिवारों में चिंता की लकीरें बनी हुई है । दुसरे ओर बस्तर में दो दिनों से हो रही बारिश से व खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर नहीं आने से उक्त मतदान दलों की वापसी नहीं होने की बात अधिकारीयों द्वारा मिल रही है । मिली जानकारी के अनुसार कुछ दलों की वापसी हो गई थी । वहीं कुछ दलों की वापसी की जानकारी मिल रही थी । ज्ञात हो कि इन 38 दलों में कुल 82 कर्मचारी अधिकारी शामिल है । दुसरी कोंटा तहसील कार्यालय के प्रांगण में बने टेबलों पर मतदान दलों की वापसी के इंतज़ार में अधिकारीयों कर्मचारियों लगातार बने हुए हैं ।