वाराणसी: Varanasi News: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों ने साम दाम दंड- भेद की राजनीति का दामन थाम कर अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते बीजेपी विरोधी कई ताकते उनकी सहायता में जुटी है। पीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने से इन प्रत्याशियों की अच्छी खासी चर्चा हो रही है। प्रेस मीडिया में उनका नाम सुर्खियों में है। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों के कुकृत्य भी सामने आने से मतदाता हैरान है। चुनावी प्रचार में आगे निकलने के लिए ज्यादातर प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच अभी से अपनी धमक जमाना भी शुरू कर दिया है।
उनकी रंगदारी के चलते पीड़ितों ने पुलिस की शरण लेना भी शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में डटे कई प्रत्याशी आपराधिक प्रवृत्ति के भी है, सस्ते में लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनकी उम्मीदवारी सुर्खियां बन रही है। इसके साथ ही उनकी काली करतूते भी जगजाहिर हो रही है। ताजा मामला वाराणसी संसदीय सीट से उम्मीदवार कोली शेट्टी शिव कुमार का है. युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिव कुमार के खिलाफ भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सोनारपुरा के रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी मंजू देवी उर्फ संजू देवी की शिकायत के आधार पर की गई है।
मंजू देवी उर्फ संजू देवी के अनुसार, उनका देवर महेश साहनी नाव चलाता है। महेश को एक आदमी मुमुक्ष भवन के पास मिला, वह खुद को गोरक्षा समिति का मालिक बताया। उसने महेश को गोरक्षा के लिए अपनी समिति में शामिल करने को कहा तो वह भी गो-सेवा के लिए तैयार हो गई। इसके बाद उसने उनके आधार कार्ड की कापी समिति में सदस्य बनाने के लिए ली और एक कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया।
मंजू देवी उर्फ संजू देवी ने बताया कि उन्हें अपने देवर से जानकारी मिली कि कोई कोली सेट्टी शिवकुमार नामक आदमी ने अपने लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए उनका नाम प्रस्तावक के रूप में लिखा है। जबकि मैं उस आदमी को न तो जानती हूं, न प्रस्तावक के तौर पर अपने हस्ताक्षर की और न कचहरी गई थी।
उसने धोखे से उनका आधार कार्ड लिया और चुनाव में प्रयोग किया। जब वह अपना आधार कार्ड मांगने गई तो उसने जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया, कहा कि जो करना है कर लो, आधार कार्ड की कापी नही देंगे। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।