Fitness Of Elephant: आपने इंसानों के बारे में तो यह सुना ही होगा कि वे योग करते हैं, कई बार प्रशिक्षित कुत्ते भी ऐसा करते नजर आते हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि क्या हाथी भी योग कर सकते हैं? तो शायद आप सोच में पड़ जाएंगे. लेकिन दुनिया में एक ऐसा चिड़ियाघर है जहां के हाथी ना सिर्फ रोजाना योग करते हैं, बल्कि वे अपने फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं. यहां के हाथियों के योग का नजारा देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
यहां हाथी कई सेट करते हैं
दरअसल, यह चिड़ियाघर अमेरिका के ह्यूस्टन में मौजूद है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के हाथी रोज योग की क्लास लेते हैं. इसके साथ ही सभी हाथी कई सेट करते हैं. यहां एक 40 वर्षीय टेस नाम का हाथी है. वह हैंडस्टैंड भी कर सकता है. वह अपने भारी-भरकम शरीर को अपने आगे के दो पैरों पर उठा सकता है. इसकी कुछ शानदार तस्वीरें भी सामने आई हैं.
‘एलीफेंट योग’ चर्चा का विषय
पिछले दिनों इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद से ‘एलीफेंट योग’ चर्चा का विषय बना. इस वीडियो में दिख रहा था कि एक विशाल हाथी योग करता नजर आ रहा है. एक महिला छड़ी के सहारे हाथी को इंस्ट्रक्ट कर रही थी जिसकी बात मानते हुए हाथी कभी अपना अगला पैर हवा में उठाता है, तो कभी पिछला पैर उठाता है.
अच्छा खासा प्रशिक्षण
इस चिड़ियाघर में करीब बारह हाथी हैं और सभी के सभी योगा करते हैं. योगा करने वाले हाथियों में टेस नामक हाथी भी शामिल है. बताया जाता है कि यहां आने वाले लोग हाथियों को योग करते देखना काफी पसंद करते हैं. ये उनके लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह भी कहा जाता है कि यह दुनिया का शायद इकलौता चिड़िया का है, जहां हाथी भी ना सिर्फ योग करते हैं बल्कि उन्हें अच्छा खासा प्रशिक्षण दिया जाता है. वे अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं.
शरीर खाफी लचीला
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिड़ियाघर में हाथियों की देखरेख करने वाले क्रिस्टन विंडल ने बताया कि टेस उनकी टीम का सबसे ज्यादा योग करने वाला हाथी है, उसका शरीर खाफी लचीला है. उन्होंने बताया कि ‘जब हाथी का बच्चा पैदा होता है, इसके कुछ ही समय बाद उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. हाथियों के योगा क्लास का सेशन 30 सेकंड से 5 मिनट तक का होता है. उनकी डाइट का भी ख्याल रखा जाता है.