बिलासपुर में नगर निगम ठेकेदार संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह , महापौर रामशरण यादव ने दिलाई शपथ , कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सादगी से आयोजित हुआ कार्यक्रम 

0
10

बिलासपुर। नगर निगम बिलसपुर ठेकेदार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव शामिल हुए और नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजा, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम राजपूत, कोषाध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर को शपथ दिलाई। महापौर ने कहा..शहर के विकास में सभी ठेकेदार संघ के पदाधिकारी काम करेंगे. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मैं बधाई देता हूँ।

महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कई बार ठेकेदार काम कर देते है..लेकिन इसके बावजूद उन्हें बिल का भुगतान नही होता। ऐसे में कंपनी में काम शुरू करने वाले  छोटे ठेकेदारों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता हैं कि ऐसे ठेकेदारों की मदद करते हुए उनके काम के अनुरूप भुगतान करने का प्रयास करे। सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा ठेकेदारों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती हैं। देश के विकास में उनका योगदान रहता था। शहर में पहले बहुत कम सीमेंटेड सड़के होती थी। उस समय निगम के पास पैसे नहीं होते थे। इसके बाद भी सभी ठेकेदारों ने काम कर लोगो की सुविधाओ का ध्यान दिया। श्री नजीरूद्दीन ने ठेकेदारों को नसीहत देते हुए कहा..आपस मे कॉम्पिटिशन मत करो..बिलो में काम लेना बंद करो। एवज में काम करें ताकि आपका भी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करे कि आपके काम के नाम से लोग आपको पहचाने।नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने कहा कि सिक्के का एक पहलू नगर निगम के अधिकारी हैं तो दूसरा निगम के ठेकेदार हैं। कई बार हमारे ऊपर संकट आता है कि कुछ काम 15 से 20 दिन में काम खत्म करना होता हैं। तो ऐसे में नगर निगम के हमारे ठेकेदार हमारे काम आते है और समस्याओं का समाधान करते है। सब को साथ लेकर विकास कार्यो को करते रहेंगे। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन , निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, निगम अभियंता और अधिकारी, नगर निगम ठेकेदार संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।