जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही नर्स को वार्ड ब्वॉय ने मारी गोली, एकतरफा आशनाई का मामला, नर्स की मौत…

0
23

भोपाल:- मध्य प्रदेश के भिंड में शासकीय जिला अस्पताल में एक नर्स की ड्यूटी की दौरान एक वार्ड ब्वॉय ने गोली मारकर हत्‍या कर दी. भिंड जिला अस्‍पताल के आईसीयू में 32 साल के एक वार्ड ब्वॉय ने 26 वर्षीय नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से 100 से अधिक नर्सें अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर जिला अस्पताल में धरना दे रही हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने को बताया कि वार्ड ब्वॉय रितेश शाक्य (32) ने नर्स नेहा चंदेल को बृहस्पतिवार रात आईसीयू में देसी पिस्तौल से सिर में नजदीक से गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त नेहा अपनी ड्यूटी पर थीं. उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक शाक्य चार बच्चों का पिता है और उसे नेहा से एकतरफा प्यार हो गया था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन नेहा की शादी किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय हो गई थी. मृतका के परिचितों ने दावा किया है कि आरोपी कई महीनों से नेहा को शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन उसने शाक्य से शादी करने से मना कर दिया था.