दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है | देश में अबतक कुल 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 52 हजार लोगों की मौत हो चुकी है | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है | पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीज सामने आए और 876 लोगों की मौतें हो गई | भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 404 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई पुष्टि , 8 की हुई मौत , प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 150 पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या गिरकर 6 लाख 73 एक्टिव हो गई और 19 लाख 77 हजार लोग ठीक हो चुके हैं |