BIG BREAKING  – रायपुर में आयकर की दबिश में करोङों की बरामदगी की खबर , छापेमारी का दायरा बढ़ा , अब दर्जन भर ठिकानों में आयकर अधिकारियों का डेरा , CRPF भी मौके पर , देखे वीडियों  

0
7

रायपुर / रायपुर में इनकम टैक्स रेड की खबरों से माहौल गरमाया हुआ है | इस बार आयकर की दबिश सत्ता और प्रशासन में बड़ी दखलंदाजी रखने का दावा करने वाले लोगों के यहां हुई है | इसमें प्रशासनिक अफसर , बिल्डर , कारोबारी और शराब ठेकेदार शामिल है | ताजा जानकारी के मुताबिक आयकर अमले ने ठेकेदार संजय संचेती , बिल्डर और होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा , ठेकदार कमलेश जैन समेत लगभग आधा दर्जन लोगों के यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है | यह छापामार कार्रवाई  है या फिर सर्वे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है | बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई में स्थानीय पुलिस के अलावा CRPF के जवान भी तैनात है | 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जैसे ही इन आयकर दाताओं ने अपना बंगला-घर का दरवाजा खोला उन्हें वैसे ही आयकर अधिकारियों के दर्शन हुए | सुबह सवेरे इन अफसरों अपने ठिकानों में देखकर तमाम लोगों के होश फाख्ता हो गए | इससे पहले कि वो अपने बचाव और सहायता के लिए इधर उधर फोन कर पाते , आयकर टीम ने उनके संचार के तमाम साधनों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी | बताया जाता है कि इस बार रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर और आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के आवास में पहुंचकर आयकर अमले ने संदेशा दे दिया कि लोगों का रसूख भी कानून के दायरे में है | सुनियोजित रूप से हुई आयकर की इस दबिश में करोड़ों की नकद रकम और सम्पतियों के दस्तावेज मिलने की खबर आ रही है | 

बताया जाता है कि राजनैतिक पृष्टभूमि के लोगों के यहां हुई दबिश में नकद रकम का आंकड़ा करोड़ों में पहुँच गया है | हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है | जिन लोगों के यहाँ आयकर अमले ने डेरा डाला हुआ है , उनके यहां पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी की हुई है | हालांकि इस कार्रवाई में बरामद रकम और संपत्ति के ब्यौरे को लेकर आयकर विभाग ने अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है |       
 

रायपुर में शराब ठेकेदार भाटिया के तमाम ठिकानो पर आयकर की दबिश की खबर है | बताया जाता है कि गुरुवार तड़के आयकर अमले ने सिविल लाइन स्थित उनके बंगले और शराब के ऑफिस में दबिश दी है| यहीं नहीं रायपुर के मेयर एजाज़ ढेबर और उनके ठिकानो पर भी आयकर अमले ने दबिश दी | इसमें उनके बैरन बाजार स्थित बंगले और जेल रोड स्थित होटल व अन्य ठिकाने शामिल है | मीनाक्षी टुटेजा के सेलून,पार्लर और आवास में भी आयकर अमले ने डेरा डाला हुआ है | उनके ठिकाने से सटे फरिश्ता नर्सिंग होम और उनके संचालकों के निवास पर भी इनकम टैक्स अफसर तैनात है | 

रायपुर में पहली बार आयकर विभाग ने एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है | छापेमारी के एक दिन पहले अर्थात बुधवार की दिन-रात तक किसी को कानोकान खबर नहीं थी कि अगले दिन बड़ी तादात में आयकर अफसर अपनी उस्पस्थिति दर्ज कराएँगे | जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में रायपुर सर्किल के अलावा दिल्ली , नागपुर और भोपाल से पहुंचे अफसरों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई | फ़िलहाल इस करवाई से जब्त ब्योरे का इंतजार है |