मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव | फिल्मों में तो अक्सर देखने को मिलता है कि एक बड़ी सी गाड़ी आती है और उसमे से कुछ बदमाश नीचे उतरते है और फिर युवती का अपहरण कर लेते है | ऐसे ही कुछ अंदाज में अपहरण ने पुलिस को चौंका कर रख दिया है । घटना खैरागढ़ इलाके की है | बताया जाता है कि महज़ दस दिन पूर्व प्रेम विवाह करने वाली दुल्हन अपने पति के साथ लालपुर गौरवपथ के पास स्थित मंदिर जा रही थी | इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार युवक उतरे और पति की आँखों में मिर्च झोंककर युवती का अपहरण कर ले गए । पति चीखता चिल्लाता ही रह गया । पुलिस मौके पर पहुंची और नवविवाहिता को तलाश कर रही है ।
जानकारी के मुताबिक घटना कल देर शाम करीब पौने पाँच बजे की है । युवती मूलतः नागपुर की है और बीते कुछ दिनों से ननिहाल खैरागढ़ में नानी के पास रह रही थी । बताया जाता है कि दस दिन पूर्व युवती ने स्थानीय खिलेंद्र से प्रेम विवाह कर लिया था । खैरागढ़ पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है, पुलिस को नागपुर क्षेत्र के कलमना बाज़ार चौक निवासी हरीश उईके पर शक है, जिसके बारे में यह सुचना है कि, पूर्व में युवती का उससे प्रेम संबंध था । खैरागढ़ पुलिस फ़िलहाल क्राईम नंबर 428/19 के तहत मामला दर्ज कर धारा 294,323,341,367 और 34 के तहत विवेचना कर रही है । पुलिस की टीम ने संदिग्ध हरीश उईके के घर पर दबिश दी है जहां वो नहीं मिला है और उसका मोबाईल भी बंद है ।