खुशियों से होगा नए सप्‍ताह का आगाज, वृश्चिक समेत 5 राशि वाले होंगे मालामाल

0
63

अक्‍टूबर महीने का आखिरी सप्‍ताह बहुत खास है. यह हफ्ता दिवाली महापर्व के आगमन की तैयारियों में बीतेगा. साथ ही ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियां भी रोचक बनी हुई हैं. इसके चलते 21 अक्टूबर 2024 से 27 अक्‍टूबर 2024 तक का समय सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष रहने वाला है. इसमें 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्‍हें इस हफ्ते बड़ा लाभ हो सकता है, तो वहीं कुछ राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

  1. मेष- मेष राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. हालांकि खर्च भी काफी होगा. सेहत में बड़ा सुधार होगा. जो लोग किसी बीमारी से जूझ रहे थे उन्‍हें राहत मिलेगी. संतान से जुड़ी अच्‍छी खबर मिलेगी. दान जरूर करें.
  2. कर्क- रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे. जो लोग करियर में बदलाव करने के इच्‍छुक हैं, उनके लिए समय अच्‍छा है. घर-परिवार में माहौल बेहतर होगा. धन लाभ होगा.
  3. कन्या- वर्कप्‍लेस पर जो समस्‍याएं थीं, अब वे दूर होने लगेंगी. पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. रुका हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक मजबूती होगी. संतान की उन्नति होगी.
  4. वृश्चिक- कारोबारी जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा है. बिक्री भी खूब होगी और मुनाफा भी होगा. परिवार में शुभ-मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.
  5. मकर- पद, पैसा, उन्‍नति देने वाला सप्‍ताह है. दिवाली बोनस मिल सकता है. कोई महत्‍वपूर्ण काम बनने की खुशी होगी. घर में माहौल अच्‍छा रहेगा.

ये राशि वाले रहें सावधान
वहीं अक्‍टूबर के आखिरी सप्ताह में वृषभ, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. सेहत का ध्‍यान रखें. खर्च बढ़ेगा इसलिए बजट बनाकर ही शॉपिंग करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)