देश में मरीजों को भारी भरकम बिलों के साथ आग से बचाने की जरुरत, कई अस्पतालों की OT में आग लगने से बेमौत मारे गए मरीजों की अब जाकर सुध ली सरकार ने, घटनाओं से सबक लेकर केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिया निर्देश, अस्पतालों में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश

0
11

नई दिल्ली / देश के कई राज्यों में अस्पतालों में होने वाले हादसों से कई मरीज अपनी जान गंवा चुके है | खासतौर पर ऑपरेशन थियेटर में लगने वाली आग से दर्जनों मरीजों की मौत के मामले सामने आये है | हाल ही में पश्चिम बंगाल और गुजरात में इस तरह के हादसों में कई मरीजों की जाने गई | लिहाजा ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है | केंद्र ने कहा है कि जब देश कोरोना वायरस से निपटने के अभियान में जुटा हुआ है, ऐसे वक्त में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

FILE IMAGE

हाल में गुजरात के दो अलग-अलग अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं में 14 मरीजों की मौत हुई थी | इस घटना को केंद्र ने गंभीरता से लिया है | केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र जारी किया है। गृह सचिव ने इस पत्र में कहा कि हालिया समय में अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग लगने की विभिन्न घटनाएं हुई हैं | उनके मुताबिक संबंधित प्राधिकारों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं करना चिंता का विषय है।

FILE IMAGE

अजय भल्ला ने इस पत्र में राजकोट में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से छह लोगों और अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत का हवाला भी दिया है | उन्होंने पत्र में कहा कि ऐसे कठिन समय में जब देश ने कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, हमें काफी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों।उन्होंने कहा कि मैं आपसे उपरोक्त परामर्श का पालन सुनिश्चित करने और आग से सुरक्षा और भविषय में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों को सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की फिर से जांच के लिए निर्देश देने का आग्रह करता हूं।

FILE IMAGE

ये भी पढ़े :महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रैफिक पुलिसवाले को कार रोकना पड़ा भारी, ड्राइवर ने कांस्टेबल को कार के बोनट पर बैठाकर एक किलोमीटर तक घसीटा, कई लोग हुए जख्मी, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

गृह सचिव ने कहा कि गृह मंत्रालय में महानिदेशालय (दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होमगार्डस) ने अस्पतालों और नर्सिंग होम समेत सभी इमारतों में आग से सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है। भल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया और जरूरी व्यवस्था का निर्देश दिया था। उन्होंने पत्र में कहा है कि कार्रवाई रिपोर्ट जल्द से जल्द मंत्रालय के साथ साझा की जा सकती है।