आतंक या भयभीत, नक्सलियों ने सुकमा जिला के अंदरूनी क्षेत्र में हाॅस्पिटल भवन को ध्वस्त करने की कौशिश कर,आवागमन को बाधित करने काटे सड़क व पेड़

0
14

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के बड़े शेट्टी गाँव थाना क्षेत्र फुलबगड़ी में बितें दिन हाॅस्पिटल भवन को क्षतिग्रस्त करते हुए ध्वस्त करने की नक्सलियों ने कौशिश की । ज्ञात हो कि माओवादी संगठन द्वारा चार दिन पूर्व गोपनीय रूप से मुखबिरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीण को मौत की सजा देने की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा किया था । ठीक उसी के दो दिन बाद नक्सलियों ने एक प्लान बनाते हूए बितें दिन सुकमा के स्कूल पारा बड़े शेट्टी गाँव थाना फुलबगड़ी क्षेत्र में एक हाॅस्पिटल भवन ध्वस्त करने की कौशिश की गई थी।

इस दौरान सुरक्षा बलों को जानकारी मिलने पर उक्त क्षेत्र में त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित क्षेत्र से नक्सलियों को खदेड़ा गया था । इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ कुछ देर फायरिंग भी चली थी । कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया । इस कोशिश में नक्सली विफल हूए तो । दुसरे दिन उसी क्षेत्र के सड़क मार्ग को बाधित करते हुए। जगह जगह सड़क काट पेड़ गिराए गए हैं ।

हालांकि इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को देर से लगी । जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग पैंतीस किलो मीटर पर नक्सलियों ने इस घटना क्रम को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय राज मार्ग तीस से लगभग पंद्रह किलोमीटर पर बड़े शेट्टी गाँव मौजूद है । पुरे घटना क्रम में पुलिस प्रशासन कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है।