नई दिल्ली / पिछले दिनों एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पोर्न फिल्म रैकेट के मामले में गिफ्तार किया गया था। वहीं अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक इस केस में गहना वशिष्ठ के साथ 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अब इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मॉडल सागरिका शोना सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा खुलासा किया है। इस रैकेट की चपेट में आने से बची सागरिका शोना ने शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी की मांग की है और उन्हें भी इस रैकेट का हिस्सा बताया है।

सागरिका ने यह भी बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी ने लॉकडाउन में एक वेब सीरीज बनाने का ऑफर दिया था। जिसके लिए ऑडिशन के तौर पर उनसे न्यूड वीडियो मांगी थी | सागरिका ने मीडिया को बताया कि यह बात अगस्त की है। जब देश में लॉकडाउन चल रहा था। उनके पास एक कनेक्टेड कॉल आया था, जो उमेश कामत का था। उन्होंने उनसे कहा कि वे एक बहुत बड़ी वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसके मालिक राज कुंद्रा जी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ मिलकर आपको बहुत बड़ी हाइक मिलेगी। सागरिका कहती हैं कि यह सुन उन्होंने ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया। फिर उन्होंने कहा कि वे वीडियो कॉल पर ऑडिशन ले लेंगे। जब ऑडिशन की बारी आई तो उन्होंने उनसे न्यूड ऑडिशन की डिमांड की।”
ये भी पढ़े : हौसलों की उड़ानः कठिन परिस्थितियों में पली-बढ़ीं ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी ने जीता मिस इंडिया रनरअप का खिताब, जानिए मान्या सिंह के बारे में सबकुछ
सागरिका आगे कहती हैं कि “ऑडिशन के नाम पर वीडियो कॉल पर उन्होंने उनसे न्यूड होने के लिए कहा गया, यह सुन उन्होंने तुरंत मना कर दिया। सागरिका ने यह भी बताया कि उस दौरान उमेश कामत संग तीन लोग और भी मौजूद थे। सागरिका कहती हैं कि एक व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन उन्हें लगता है कि वह राज कुंद्रा थे। सागरिका बताती है कि उमेश कामत ने उन्हें यह भी बताया कि जितनी भी साइट्स चल रही हैं वह उनके मालिक राज कुंद्रा की हैं। सागरिका ने अंत में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कही कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पोर्न वीडियो कि मेन कड़ी राज ही हैं।”
