चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने की महिला की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी , घटना के समय घर में अकेली थी महिला

0
13

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवकर चौकी में आज एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हो गई । जहां चोरी की नियत से घर में घुसे युवकों ने महिला पर तवे से हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई , महिला की चीख पुकार सुन आसपास और परिजन के लोगज आए तब तक गंभीर अवस्था में खून से लथपथ महिला जमीन पर पड़ी हुई थी जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।

बताया जा रहा है कि घटना 7:30 की है रोज की तरह रिंकी जैन अपने घर के कामकाज में व्यस्त थी तभी पीछे दरवाजे से कुछ युवक घर में चुपके से दाखिल हुए जिसमें रिंकी जैन के ऊपर तवे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए ।

नगर में शाम 7:30 बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है और वही पुलिस विभाग के उन तमाम दावों की पोल खोलते नजर आ रहा है जिसमें पुलिस विभाग अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करता है ।