रात में एक शख्स को लूटने की कोशिश कर रहे थे बदमाश, तभी आ गया पुलिसवाला और…फिर, देखे Video

0
12

Criminal Viral Video: इन दिनों शहरों में लगातार क्राइम की वारदात बढ़ती ही जा रही है. कई बार इन आपरीधिक वारदातों के फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आ जाते हैं. इन वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स भविष्य में ऐसी वारदातों का शिकार बनने से बचने के लिए सतर्क भी हो जाते हैं. वहीं कुछ मामलों में अपराधियों को मुंह की खानी पड़ती है.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अपराधियों को बेखौफ सन्नाटे रोड पर एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते देखा जा रहा है. उसी दौरान उन्हें अपने कर्म का फल मिलते देख, यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक शख्स को रात के सन्नाटे में काम से फ्री होकर घर जाते देखा जा रहा है. इसी दौरान उसके सामने से बाइक सवार दो बदमाश गुजरते देखे जा रहे हैं. जो शख्स को अकेला पाकर उसे लूटने के लिए गाड़ी को मोड़कर वापस आते हैं.

https://twitter.com/TheFigen_/status/1630631566371110919?s=20

पुलिस को देख भागे अपराधी
ऐसा होता देख शख्स सावधान हो जाता है. फिर बदमाश शख्स के सामान की लूट करने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान शख्स बदमाशों को धक्का देकर बाइक से गिरा देता है. उसी समय पेट्रोलिंग पर निकला एक पुलिस वाला अचानक ही मौके पर आ जाता है, जिसे देख बदमाश बाइक छोड़ भागने लगते हैं. उसी समय पुलिस वाला भी तेजी से पिस्टल निकाल बदमाशों पर फायर कर देता है. जिसके बाद कुछ दूर जाकर दोनों बदमाश गिरते देखे जा रहे हैं.

वीडियो को मिले 25 लाख व्यूज
फिलहाल बदमाशों को उनके बूरे कर्म की सजा भले ही तुरंत मिल गई है. यूजर्स भविष्य में इस तरह की वारदात से सुरक्षित रहने के लिए सभी को सचेत कर रहे हैं. वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज और 27 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं. कि अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.