तलगाजरडा वेब डेस्क /जीवन भर राम नाम की पोथी वाचने वाले आध्यात्मिक संत मुरारी बापू की वाणी कितनी दमदार है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अपने आश्रम तलगाजरडा में राम कथा के दौरान बापू ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए अपने भक्तों से 5 करोड़ की आर्थिक सहायता बतौर चंदे के रूप में देने की अपील की | लेकिन उनकी वाणी का आसार देखिये, पांच दिन में भक्तों ने करोड़ों का अम्बर लगा दिया | 5 करोड़ के बजाये ये भक्त अब तक 16 करोड़ से ज्यादा दान कर चुके है | दान का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है | अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए देश -विदेश से बापू के भक्तों ने धन वर्षा कर दी है |
विदेश के आधा सैकड़ा से ज्यादा देशों से बापू के भक्त अपना योगदान देने में जुटे है | रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपये दान करने का एलान किया था। उन्होंने यह एलान बीते सोमवार को ऑनलाइन कथा के दौरन किया था। मोरारी बापू ने कथा के दौरान ही कहा कि उनके पास 16 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। भावनगर के तलगाजरडा में इन दिनों वर्चुअल माध्यम से रामकथा कर रहे मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया था।
मोरारी बापू ने कहा था कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी। मोरारी बापू ने रामकथा का वाचन करते हुए यह भी कहा था कि चित्रकूट धाम तलगाजरडा में स्थित हमारे आश्रम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही जो भी श्रोता भगवान श्रीराम के भक्त हैं और रामलला के मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं उनकी तरफ से पांच करोड़ रुपये का दान किया जाएगा।
उधर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दो दिन बाद 5 अगस्त को इसका शिलान्यास किया जाएगा | इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई दिग्गजों के शामिल होंगे | बताया जाता है कि विश्व के अनूठे इस कार्यक्रम को देखने के लिए देश -विदेश में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई है |