रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / मंत्री कवासी लखमा एंव कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल ने लोगों से लाॅक डाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है । कोरोना वायरस के रोकथाम एंव बचाव के लिए लोगों को होम आइसोलेशन पर रहने तथा ग़रीबों की मदद के लिए कांग्रेस की सेना को गाँव गाँव शहर के हर गली मोहल्लों में गरीब परिवारों की मदद को ज़मीन पर उतर के निर्देश दिए है । कोविड 19 से बचने कांग्रेस की सेना में क्या जन प्रतिनिधि और क्या कार्यकर्ता सभी ऐसे परिवारों की मदद कर रहे हैं जो गरीब हैं । ऐसे गरीब जो दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं ।
लाॅक डाउन के अपील के बाद उन परिवारों के चूल्हे ना बुझने पाए एंव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोई भी गरीब भूखा पेट ना सोए इस दिशा पर आगे बढ़ते हूए सुकमा ज़िले के ज़िला मुख्यालय दोरनापाल कोन्टा छिंदगढ़ तोंगपाल कुकानार गादीरास जैसे इलाक़ों में घर घर जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता एंव जन प्रतिनिधि ग़रीबों तक राशन पहुँचा रहे है । कांग्रेसियों द्वारा की गई इस पहल से अब तक सैकड़ों गरीब परिवारों को इस लॉकडाउन के दौरान राहत मिली है । दोरनापाल में रहने वाले कुछ ग़रीब परिवारों ने बताया की लॉकडाउन के दुसरे दिन ही उनके घरों में दाल समेत अन्य राशन सामग्रियाँ ख़त्म हो चुकी थी । आगे घर में राशन नहीं होने के कारण उन्हें चिंता सता रही थी ।
कांग्रेस के कुछ लोगों ने उनके घर पर राशन पहुँचाई और कहा है की राशन ख़त्म होने की सुचना देने पर फिर से राशन पहुँचा दी जाएगी । ग़ौरतलब है की लॉकडाउन के दौरान ग़रीबों की चिंता बढ़ने लगी ऐसे गरीब जो रोज कमाने रोज़ खाने की परिस्थितियों पर गुजर बसर कर रहे थे । इस पर गंभीरता दिखाते हूए प्रदेश की भूपेश सरकार एंव मंत्री कवासी लखमा व सुकमा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल के निर्देश पर ग़रीबों की मदद करने उतरी कांग्रेस की सेना ने हालात को क़ाबू में लिया है
मंत्री कवासी लखमा कोरोना के चलते इस बीच दो बार सुकमा कार्यक्रम रद्द कर चूके है । वही रायपुर में रहने के बावजूद मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा के एक एक गाँव के हालात की जानकारियाँ फ़ोन पर ही ले रहे हैं । और हर गाँव के ग़रीबों की मदद करने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं । कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया की मंत्री दिन भर में कई कई बार कार्यकर्ताओं को फ़ोन कर जानकारी ले रहे हैं और हालात पर नज़र बनाए हूए है |