कोरोना वैक्सीन के आने से पहले ही सजने लगी कालाबाजारी की मंडी , वैक्सीन माफियाओं की देश दुनिया में दस्तक , फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों को वैक्सीन मुहैया कराये जाने का झांसा , नकली वैक्सीन भी बाजार में उतारने की तैयारी , इंटरपोल ने कई देशों को दी चेतावनी 

0
25

नई दिल्ली / कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी को लेकर दवा माफिया इतने अधिक सक्रिय हो गए है कि इंटरपोल को चेतावनी जारी करनी पड़ी है | इंटरपोल ने देश दुनिया को आगाह किया है कि अब नागरिकों को नकली वैक्सीन और धोखाधड़ी से बचाने के लिए सक्रीय कदम उठाए जाएंगे | दरअसल कोरोना के खौफ के चलते असली वैक्सीन के अलावा नकली और गुणवत्ताविहीन वैक्सीन को बाजार में उतारने की खबरे आ रही है | बताया जाता है कि वैक्सीन माफियां ज्यादा लाभ कमाने के लिए चोरी छिपे इसकी तस्करी की योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है | कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जुझ रही है , इससे होने वाली मौतों की रफ़्तार ने कई लोगों की नींद उड़ा दी है | लिहाजा संक्रमण के खात्मे की उम्मीद में हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने में रूचि ले रहा है | इंटरपोल के मुताबिक कोरोना वैक्सीन अभी खुले तौर पर बाजार में उपलब्ध नहीं है। लेकिन वैक्सीन के माफियाओं की नजर पड़ चुकी है और उनका नेटवर्क फर्जी वैक्सीन के जरिए कमाई के साथ साथ लोगों को जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर सकता है। 

इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल जर्गेन स्टॉक ने कहा कि वैक्सीन माफिया फर्जी वेबसाइटस, फर्जी उपचार के जरिए लोगों को लालच दे रहे हैं और यह सब लोगों के साथ खिलवाड़ होगा। ऐसे में जरूरी है कि वैश्विक एजेंसियां इस तरह के मंसूबों को पालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इंटरपोल का कहना है कि करीब तीन हजार वेबसाइट जो कि ऑनलाइन दवाओं के धंधे में जुटी हुई हैं वो अवैध दवाइयों, अवैध मेडिकल उपकरण की बिक्री कर रही हैं। 

दुनिया के अलग अलग देशों में वैक्सीन पर अंतिम दौर की प्रक्रिया जारी है | भारत ,अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार में अपना माल खपाने के लिए कई माफियाओं ने कमर कस ली है | वे नकली वैक्सीन और धोखाधड़ी के जरिये भारी लाभ कमाने की जुगत भिड़ा रहे है | इसके लिए भारत समेत एशिया के कई देशों में भी वे हाथ पैर मार रहे है |  उधर कई देशों ने वैधानिक रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराने का एलान किया है | इसमें रूस में जहां सरकारी निगरानी में स्पुतनिक वैक्सीन के पांच डोज दिए जार रहे है , वहीं ब्रिटेन ने फाइजर की वैक्सीन को मान्यता दे दी है | बताया जाता है कि यहां अगले हफ्ते से लोगों को टीके लगना शुरू हो जायेगे |