नया रायपुर पिस्टल लेकर घूम रहा था शख्स, बड़ी वारदात की थी प्लानिंग, मंसूबों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
12

रायपुर। नया रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नया रायपुर के सेक्टर 29 से अपनी डस्टर कार से जा रहे आरोपी हैदर अली को रिवाल्वर के साथ गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दे कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज़ 2021 में शामिल होने इस वक्त देश विदेश के बड़े नामी खिलाड़ी राजधानी रायपुर पहुँचे हुए है, इसी बीच यह अधेड़ जिसका नाम हैदर ईरानी उम्र 51 वर्ष है जो नूरानी चौक राजातालाब निवासी अवैध रूप से रिवॉल्वर लेकर घूम रहा था।

मामला राखी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से रिवाल्वर मिला। जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।

नवा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत पुलिस चौकस तेज है, इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। वहीं पुलिस का डर भी अपराधियों में नहीं दिख रहा है।