Site icon News Today Chhattisgarh

Atique Ahmed के खिलाफ मुख्य गवाह पर बम से हमला, चली गोलियां, धुआं-धुआं कर दिया इलाका

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के मेन गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हमले में उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद को भी गोली लगी और उनकी मौत हो गई है. प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मुख्य गवाह उमेश पाल के घर के बाहर गोली और बम हमला किया. इस वारदात में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी चपेट में आ गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद अतीक अहमद के बेटों समेत कई लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. ये भी बताया जा रहा है कि जेल में बंद अतीक अहमद से भी पूछताछ की जा सकती है.

उमेश पाल को मारी गोली
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस को खबर मिली कि किसी केस में पैरवी कर रहे उमेश पाल पर अटैक हुआ है. जानकारी दी गई कि सरकार की तरफ से उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं. फिर उमेश पाल की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

गोली लगने से सुरक्षाकर्मी की मौत
वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि उमेश पाल के गार्ड संदीप निषाद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. जबकि दूसरे गार्ड राघवेंद्र सिंह का इलाज अभी अस्पताल में जारी है. डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.

हमलावरों ने फेंके 2 बम
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, ये वारदात उमेश पाल के आवास के बाहर हुई. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, उमेश पाल के ऊपर 2 बम फेंके गए. इसके अलावा एक छोटे हथियार से भी गोली चलाई गई. इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जान लें कि बीएसपी नेता और विधायक रहे राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल थे. वहीं, राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है जो इस वक्त गुजरात की एक जेल में बंद है.

Exit mobile version