मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑटोचालक की बेरहमी से पिटाई करने वाला मुख्य आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखे वीडियों

0
13

जबलपुर / मध्यप्रदेश के जबलपुर में मामूली सड़क हादसे पर ऑटो वाले को बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी 4 दिन बाद गिरफ्तार हो गया | लेकिन दूसरा अब भी फरार है | मध्य प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया और फिर आरोपी का अधारताल इलाके में जुलूस निकाला गया | पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे | पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था | दूसरा आरोपी चंदन सिंह अब भी पकड़ से बाहर है |

बता दें कि रविवार को जबलपुर के आधारताल थाना इलाके के शोभापुर में एक लोडिंग ऑटो और स्कूटी में टक्कर हो गयी थी। जिससे ऑटो में लदा लोहे का सामान सड़क पर फैल गया था। जिसके बाद स्कूटी सवार लड़कियों ने अपने परिचितों को बुलाकर ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करवाई थी। इन आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर को बेहोशी की हालत में बाइक पर लाद कर घुमाया भी था। इस मामले का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ़ गुड़ी महाराज ही था। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिससे पुलिस भारी दबाव में थी।

ये भी पढ़े : खेत में लटके मिले चार बच्चों के शव, कुल्हाड़ी से की गई निर्मम हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

https://youtu.be/0gCCI24qHvI