छत्तीसगढ़ ‘रोल मॉडल’ का जादू फेल, चुनावी रण में सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गजों ने खूब बहाया पसीना, हाथ को जनता का नही मिला साथ…

0
26

रायपुर| पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. रुझानों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी तय हो गई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है.

नहीं चला छत्तीसगढ़ मॉडल का जादू

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में छत्तीसगढ़ मॉडल की खूब वाहवाही कांग्रेस ने की| न सिर्फ भूपेश बघेल सरकार बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन पर भी आलाकमान ने विश्वास जताया| यही कारण है कि यूपी चुनाव से करीब 2 साल पहले से छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी टीम वहां बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर ही थी.

10 हजार कांग्रेसी कर रहे थे बूथ स्तर पर काम

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में चुनाव की जिम्मेदारियों के लिए छत्तीसगढ़ के करीब 10 हजार कांग्रेसियों को भेजा गया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भी छत्तीसगढ़ के मॉडल को कांग्रेस ने खूब प्रचारित किया. छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं ने उत्तर प्रदेश में कड़ी टक्कर की बात कही थी, लेकिन पूरा मुकाबला एकतरफा हो गया। पीएम मोदी और सीएम योगी की आंधी में हाथ को जनता का साथ भी नहीं मिल पाया। 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया. आपको बता दें कि, किसान कर्जमाफी, 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी, गोधन न्याय योजना, गोबर से बिजली बनाना समेत युवाओं को रोजगार की व्यवस्था, भूमिहीन किसान न्याय योजना समेत कई कार्यों को बढ़-चढ़कर बताया गया. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक रहे फिर भी असम के बाद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के इस रोल मॉडल का जादू नहीं चला.