छत्तीसगढ़ – प्रेम के जाल में फसा कर नाबालिग प्रेमिका को भगा ले गया था प्रेमी, कई दिनों से था फरार,अब आया पुलिस की गिरफ्त में

0
14

गरियाबन्द। प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से आठ महीने की गर्भवती नाबालिग को बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, धमनी गनौद मंदिर हसौद निवासी बालकृष्ण यादव (23 वर्ष ) का नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी उसे भगाकर ले गया था.

मामले में पीड़ित परिजनों ने राजिम पुलिस थाने में 10 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. राजिम पुलिस तीन महीने बाद जाकर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई.

गरियाबंद साइबर सेल ने 6 मार्च को आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया था, जिसके बाद सहायक उप‌ निरीक्षक देव कुमार वर्मा एवं टीम ने अरिहंत कॉलोनी थाना आमानाका रायपुर में पीड़िता को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी बालकृष्ण यादव को धारा 363, 366, 376 ( 2) भादवि 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.