रात को प्रेमिका से मिलने घर में घुसा था प्रेमी, अगले दिन कुएं में मिला शव, जानिए पूरा मामला

0
15

बाढ़| देश में  बिहार के बाढ़ जिले में प्रेमी की हत्या से सनसनी फैल गई है.दरअसल प्रेमी के हत्या भी किसी और ने नहीं, बल्कि प्रेमिका के पिता ने की थी. हत्या की वजह भी चौंकाने वाली है. 

जानिए पूरा मामला:

मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ जिले के मोकामा में बीते 25 फरवरी को वार्ड नंबर 7 में एक युवक का शव कुएं से बरामद हुआ था. बता दें की मृतक 19 फरवरी से ही गायब था.

प्रेमिका के पिता ने ही की हत्या 

19 फरवरी की रात को मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. वहां प्रेमिका के पिता द्वारा उसे देख लिया गया. आवेश में आकर प्रेमिका के पिता गुड्डू तांती ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और गला दबाकर हत्या कर कमरा बन्द कर दिया. इसके बाद अपनी बेटी को लेकर एक रिश्तेदार के यहां छोड़ आया. पुनः वापस आकर रात में मिडिल स्कूल के पास कुएं में शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से फेंक दिया और फरार हो गया.

25 फरवरी को शव बरामद होने के बाद पुलिस के सामने प्रेम-प्रसंग का एंगल आया था जिसके बाद आरोपी लड़की और परिजनों से पूछताछ कर मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन और उनकी टीम ने सारे मामले का खुलासा कर लिया. 

पुलिसिया जाँच में गुड्डू तांती ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपनी बेटी के साथ जब करन (मृतक) को देखा तो आवेश में हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.