Monday, September 23, 2024
HomeNational3 मई के बाद से लॉकडाउन खुलने के आसार , 4 मई से एअर इंडिया...

3 मई के बाद से लॉकडाउन खुलने के आसार , 4 मई से एअर इंडिया ने घरेलू और 1 जून से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरू की बुकिंग , चुनिंदा रूट्स पर मिलेगी सेवा , और कई एयर लाइंस भी हवाई सफर के लिए तैयार 

दिल्ली वेब डेस्क / 3 मई के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन खत्म होने के आसार बढ़ गए है | हालांकि अगले दिन से ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा यह कहना मुश्किल है | लेकिन  कुछ पाबंदियां जारी रहने के साथ जनजीवन सामान्य होने की संभावना बढ़ गई है | अच्छी खबर यह है कि अब आसमान में हवाई जहाज नजर आएंगे | जब हवाई जहाज उड़ेंगे तो पटरियों पर रेल के दौड़ने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी | फ़िलहाल एयर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है | ये और बात है कि कई और एयर लाइंस व रेल सेवाओं को पूरी तरह एक्टिव होने में समय लग सकता है | 

एअर इंडिया ने 4 मई से कुछ ​चुनिंदा रूट्स पर ही घरेलू उड़ान की सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है |  एअर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरलाइन लॉकडाउन खत्म होने के ठीक अगले दिन यानी 4 मई 2020 से कुछ घरेलू रूटों पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी | कुछ चुनिंदा रूट पर बुकिंग शुरू भी हो गई है | इसके अलावा कंपनी अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए 1 जून 2020 से उड़ान सेवा देगी | इसकी भी बुकिंग शरू कर दी गई है | 

एअर इंडिया के अलावा इंडिगो एयरलाइन ने कहा था कि चार मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों की शुरुआत करेगी | इंडिगो के मुताबिक शुरुआत में कम उड़ानों का संचालन होगा, जिसके बाद आने वाले महीनों में एयरलाइन उड़ानों की संख्या में इजाफा करेगी | इसके साथ ही, एयरलाइन मौजूदा अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशा-निर्देशों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी फिर से शुरुआत करेगी | 

जिन यात्रियों ने लॉकडाउन के दौरान की एयर टिकट बुकिंग की थी | उन्हें एयरलाइन कंपनियां टिकट कैंसलेशन पर अलग-अलग स्कीम्स दे रही हैं | कुछ कंपनियों ने पैसा रिफंड करने के बजाय पैसेंजर को आगे किसी अन्य रूट का टिकट लेने का ऑफर दे रही हैं | हालांकि इसकी अवधि एक 1 साल की है | जिन यात्रियों ने लॉकडाउन की अवधि का टिकट करा रखा है  उन्हें अपनी कंपनी से संपर्क करना होगा |  एयरलाइन कंपनी उन्हें रिफंड के बारे में विस्तृत जानकारी देगी | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img