कम पढ़े लिखे दुकानदार को अंग्रेजी मेम और बाबू लगा गए चूना, दिन दहाड़े 33 हजार की लूट  

0
10

रिपोर्टर- मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / शहर के नंदई चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में ग्राहक बनकर आये महिला व पुरुष ने दुकानदार से अंग्रेजी में बातकर उसे उलझाकर दिनदहाड़े 33 हजार रूपए चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है | दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है | पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक पुरुष व महिला गणपति हार्डवेअयर पहुंचे | इस दौरान पुरुष ने दुकानदार से बरस दिखाने कहा |इसके बाद पुरुष ब्रस नहीं डिपॉजल गिलास चाहिए कहते हुए गिलास खरीद और सौ रुपए का नोट दुकानदार को दिया | दुकानदार गिलास का 60 रूपए लेकर 40 रुपए वापस किया | फिर अनजान पुरुष ने दुकानदार से 500- 500 रुपए के चार नोट दिखाकर दोहजार का नोट देने की बात कही | इस दौरान दुकानदार ने पास में बैठे ग्राहक ईश्वर सिंह से 2 हजार का नोट मांगा | ईश्वर दो हजार का नोट दिया फिर पुरुष ने दूसरे सीरीज का नोट देने की बात कहते हुए उसके बैग से 18500 रुपय निकलवा लिया | इस दौरान महिला अंग्रेज़ी में बाते कर उन लोगों को उलझा रखी थी | फिर दोनों दुकान से फरार हो गए | दोनों के जाने के बाद हिसाब करने पर रुपए गायब होने की जानकारी हुई | दुकान पहुंचे महिला व पुरुष दुकानदार व वहां बैठे ग्राहक ईश्वर के बैग से 33 हजार रूपए निकला कर चलते बने |