मौत का आखरी पैग ,नशा कम हुआ तो शराब में मिला दिया एसिड  

0
20

इंदौर : शराब में मिलावट कोई नई बात नहीं है|नकली शराब पीने से कई लोगों के मौत के किस्से गाहे -बगाहे सुनाई देते है|नकली शराब की ख़बरें सुर्खिया बनती है|जबकि उससे ज्यादा मौत के मामले शराब में एसिड मिलाने से हो रहे है|एक शख्स ने ऐसा ही किया नशे में तेजी लाने के लिए उसने अपने पैग में एसिड मिलाया|ऐसे में नशा तो उसके सिर से काफूर हो गया लेकिन मौत गले लग गई| 

इंदौर में एक व्यक्ति ने मदहोश होने के लिए शराब में कुछ ऐसा मिश्रण किया,जो जानलेवा साबित हुआ|इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी में रहने वाले राजा राम नाम के व्यक्ति की शराब और एसिड मिक्स करके पीने से मौत हो गई|पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है| 

आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि,राजा राम नाम के व्यक्ति ने शराब का नशा किया|नशा नहीं हुआ तो उसने शराब में एसिड डालकर पी लिया|थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ी गई तो परिजनो ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजा राम फेरी किया करता था|वो शराब पीने का आदी था|नशे की हालत में ही उसने शराब में एसिड मिलाकर पी लिया|ऐसे में उसका नशा तो नहीं बढ़ा, बल्कि जान चली गई| फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है|