रायपुर / छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नए कृषि कानून बनाने के लिए 27 और 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसे लेकर विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी हो गई है। विधानसभा सचिवालय में इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। दो दिनों के विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राज्य सरकार अलग कानून बनाने जा रही है, इसीलिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार लगातार केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रही है। वहीं अब सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नए कृषि बिल लाएगी। विधानसभा के विशेष सत्र में बिल को पास कर लिया जाएगा।

