California Shooting: ’10 लोगों की जान लेने वाले हत्यारे ने खुद को मारी गोली’, कैलिफोर्निया में भीड़ पर बरसाई थीं गोलियां

0
10

California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क में चीनी नववर्ष समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई। कैलिफोर्निया पुलिस विभाग ने कार्रवाई की और तुरंत मोर्चा संभाल लिया। हमलावर और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, इस दौरान हमलावर ने वैन में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही इस रविवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

हमलावर से मुठभेड़ के बाद पुलिस जैसे ही एक वैन के पास पहुंची, उन्हें वैन के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने पास जाकर देखा तो वैन में हमलावर मृत पाया गया. कैलिफोर्निया पुलिस ने हमलावर की पहचान 72 वर्षीय हू कैन ट्रान के तौर पर की है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया शूटिंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकी झंडे नीचे करने का आदेश दिया है.

फायरिंग के वक्त हजारों लोग जमा थे
समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक यह घटना तब हुई जब मोंटेरे पार्क में लोग पारंपरिक चीनी नव वर्ष (लूनर न्यू ईयर) को सेलिब्रेट कर रहे थे. जहां पर यह फायरिंग हुई वह इलाका लॉस एंजिल्स सिटी हेडक्वार्टर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां पर यह फायरिंग हुई है वहां फायरिंग के वक्त हजारों लोग जमा थे, हालांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि इससे कितने लोग घायल हुए हैं.

फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं
इस फायरिंग की घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में पुलिस ने बताया कि फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. घटना के चश्मदीद ने बताया कि फायरिंग करने वाला डांस क्लब में घुसा, उसने बंदूक निकाली और फायरिंग करने लगा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और इसका फायदा उठाकर वह भाग निकला.