कपिल शर्मा शो फिर पड़ सकता है खटाई में, महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने दी शो छोड़ने की चेतावनी

0
13

नई दिल्ली / कॉमेडी शो द कपिल शर्मा पर खतरा मंडराने लगा है | इस शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले दो कलाकारों ने शो छोड़ने के संकेत दिए है | बताया जाता है कि दोनों ही कलाकार कपिल शर्मा के व्यवहार से ना खुश है | सोशल मीडिया से लेकर शो के सेट पर ऐसी खबर फैली है कि कृष्णा और एक अन्य कलाकार कपिल के शो को छोड़ना चाहते हैं | कृष्णा अभिषेक ने तो शो के दौरान ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बने रहना चाहते हैं |

जैसे ही ये खबर वायरल हुई है, वैसे ही इस शो की टीआरपी को लेकर चर्चा छिड़ गई | उधर यह भी बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने शो ना छोड़ने को लेकर नाराज कलाकारों को मना लिया है | कृष्णा ने भी कहा कि वे इस शो के साथ लगातार जुड़े रहेंगे | उन्होंने शो छोड़ने की धमकी तो मजाक में दी थी, वो भी उस समय जब शो पर रेमो डिसूजा आए थे |

ये भी पढ़े : ‘माननीयों’, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के खिलाफ मुकदमों के गवाहों को बिना मांगे सुरक्षा देने के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने विटनेस प्रोटेक्शन स्कीम के तहत शिकायतकर्ताओं और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने की वकालत की