नई दिल्ली:- अमेरिका के राष्ट्रपति जो दिखने में शांत स्वभाव के लगते है. अचानक एक पत्रकार पर इतना भड़क गए की सरेआम उसे गाली दे दी. एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने बाइडेन से पूछा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा. उसका इतना पूछना था कि इस प्रश्न का जवाब देने के बजाए बाइडेन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद उन्होंने पत्रकार को ‘स्टूपिड सन ऑफ बिच’ कह दिया.

बाइडेन के ऐसा कहने पर हर कोई उनका चेहरा देखता रह गया. हमेशा शांत सा दिखाई देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति एक पत्रकार के सवाल पर इतना गुस्सा हो सकते हैं. एएनआइ न्यूज एजेंसी द्वारा जारी किए गए वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि अमेरिका राष्ट्रपति आखिर किस कदर एक पत्रकार के सवाल से इतने ज्यादा नाराज हुए हैं.
