इंदौर / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण उफान पर है | दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें हर हाल में मास्क पहनने की नसीहत दे रहे है | ऐसे समय उनकी पार्टी के एक जिम्मेदार नेता ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर मोदी के अरमानों पर पानी फेर दिया कि वे मास्क पहनते ही नहीं | उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है | कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेपरवाह लहजे में कहा कि वह किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते हैं | उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है | गृह मंत्री के इस गैरजिम्मेदराना बयान के बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा और सरकार पर सवाल दागा है कि क्या कोविड-19 से बचाव के नियम-कायदे केवल आम लोगों पर लागू होते हैं?
दरअसल गृह मंत्री मिश्रा, प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण आधारित “संबल” योजना से जुडे़ कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर आए थे. इस कार्यक्रम में उनके मास्क नहीं लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “मैं किसी भी कार्यक्रम में (मास्क) नहीं पहनता. इसमें क्या होता है?” उनका यह बयान सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया | पत्रकारों ने गृह मंत्री से जब पूछा कि क्या वह किसी विशेष कारण से मास्क नहीं पहनते, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि वह इसे पहनते ही नहीं हैं. मिश्रा के पास जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग भी है. जब वह संवाददाताओं से बात कर रहे थे, तब भी उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था. हालांकि, उनके पास ही खडे़ राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य भाजपा नेताओं ने महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाया हुआ था | गृहमंत्री के इस बयान को सुनकर वे भी हैरत में पड़ गए |
उधर, प्रदेश कांग्रेस ने मास्क नहीं लगाने को लेकर मिश्रा के बयान के वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “है कोई माई का लाल जो नियमों के उल्लंघन पर इन पर कार्रवाई का साहस दिखा सके ? नियम सिर्फ जनता के लिये ?” कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने यह बयान जारी कर बीजेपी और उसकी सरकार को कटघरे में ला खड़ा किया है | नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान राज्य के उस जिले में दिया जहां सर्वाधिक कोरोना मरीज है | इंदौर सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के उन संवेदनशील इलाकों में शामिल है , जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बेलगाम तरीके से बढ़ रही है |
इंदौर, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक महामारी के कुल 20,834 मरीज मिले हैं. इनमें से 516 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इन जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले हर व्यक्ति से मौके पर ही 200 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है. ऐसे समय देखना होगा कि गृहमंत्री के खिलाफ राज्य सरकार क्या कार्रवाई करती है | हाल ही में मुंबई में मनसे नेता राज ठाकरे पर मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया था | फ़िलहाल गृहमंत्री का यह गैरजिम्मेदराना बयान देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है |