रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ / UAE में आईपीएल सीजन 13 पूरे रोमांच पर है, आईपीएल खेल रही सभी आठ टीमें अपना बेस्ट दे रही है । लेकिन आईपीएल मैच शुरू होते ही जिले के क्रिकेट सटोरी सक्रिय हो गए थे जिन्हें पकड़ने के लिए जिला पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस कड़ी में सारंगढ़ क्षेत्र के 4 शातिर सट्टा खाईवाल द्वारा बुटी पारा सारंगढ़ जंगल के मैदान में रात्रि आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटलस के मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर लिया जा रहा था।
ये भी पढ़े : मानवता हुई फिर शर्मसार : दो दिन की नवजात बच्ची के साथ हैवानियत की इन्तेहा, बच्ची के शव पर नुकीले हथियार से प्रहार, शरीर पर मिले 80 घाव
इसकी सूचना टीआई सारंगढ़ आशीष वासनिक को मिलने पर अपनी टीम के साथ जाकर छापामारी की कार्यवाही किए। इस कार्यवाही में मौके पर उत्कर्ष अग्रवाल पिता शंकर उम्र 25 वर्ष,ऋषभ केडिया पिता श्याम सुंदर उम्र 25 वर्ष, ऋषभ अग्रवाल पिता गणपत उम्र 26 वर्ष, अनिकेत सिंह ठाकुर पिता जितेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष सभी सारंगढ निवासी है जिन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम ने इन्हें मोबाइल पर सट्टा लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके पास 8,57,050 का सट्टा दांव पर लगे होने का लिखित सट्टा पट्टी व नगदी 53,100, एक पेन, 05 मोबाइल कीमत लगभग 50,000 तथा एक बाइक व एक एक्टिवा जब्त किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 4 (क) सार्वजनिक धूत अधिनियम की कार्यवाही की गई है। एसपी श्री संतोष सिंह के निर्देशन पर हुई इस कार्यवाही में सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है । आईपीएल सीजन शुरू होने के साथ ही पूरे राज्य में सटोरिये सक्रिय हो गए हैं।