पुलिस थाना बना मसाज पार्लर: दरोगा ने महिला से कहा- बेटे की रिहाई चाहती हो तो मेरी मसाज करो,वीडियो वायरल,दरोगा निलंबित…..

0
17

बिहार : बिहार के सहरसा से पुलिस की वर्दी के दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक दरोगा एक महिला से मसाज करवाने लगा। एसडीपीओ संतोष कुमार द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल महिला अपने बेटे के जेल जाने से काफी परेशान थी। बेटे की रिहाई को लेकर वह अपनी फरियाद दरोगा के पास लेकर आई लेकिन दरोगा इसके बदले में शर्ट उतारकर महिला से अपनी मसाज कराने लगा। पुलिस वाले की पहचान सब-इंस्पेक्टर शशि भूषण सिन्हा के रूप में हुई है। जांच के बाद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तत्कालीन प्रभारी एसआई सिन्हा अपने कमरे में अर्ध-नग्न अवस्था में बैठे हैं और महिला से मालिश करवा रहे हैं। पुलिस वाले को एक वकील से फोन पर बात करते हुए और उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि महिला गरीब है और उसने किसी तरह जमानत के रूप में 10,000 रुपये की व्यवस्था की थी।