खाकी हुई दागदारः शराब के नशे में स्पा सेंटर पहुंचा दरोगा, महिला का हाथ पकड़कर की ये हरकत

0
16

खाकी वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है. सिविल लाइंस में तैनात दरोगा कलीमउल्ला शराब के नशे में मसाज पार्लर पहुंचा और युवती का हाथ पकड़कर उसके साथ बदतमीजी करने लगा. इससे महिला ने पहले दरोगा को पीटा, फिर एसएसपी से शिकायत कर उसे जेल भिजवा दिया.

जानकारी के मुताबिक, दरोगा कलीमउल्ला पहले प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में तैनात था. इस समय वह निलंबित चल रहा है. आरोप है कि रात में वह एक मसाज सेंटर में आया. जहां किसी बात पर उसकी महिला कर्मचारी से बहस हो गई और इसी बीच उसने एकाएक महिला का हाथ पकड़कर उससे बदसलूकी करने लगा. हंगामा होते देख फोन कर पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दरोगा ने गाली गलौज की. रात में ही उसका मेडिकल कराया गया और आवश्यक कारर्वाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा मसाज करने स्पा गया था. वहीं किसी बात पर महिला कर्मचारी के साथ उसका विवाद हो गया. महिला कर्मचारी की शिकायत पर उसके खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया.