कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का अपने से 27 साल छोटी डॉल के साथ खेल, डॉन की गैंगस्टर गुड़िया के किस्से पाकिस्तान से लेकर भारत तक हो गए चर्चित

0
13

दिल्ली / पाकिस्तान में एक औसतन अदाकारा को वहां के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजे जाने के बाद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम फिर चर्चा में है | हाल ही में पाकिस्तान ने भी यह माना था कि दाऊद पाकिस्तान के करांची में है। यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि इस बीच दाऊद का नाम पाकिस्तान की एक्ट्रेस मेहविश हयात के साथ जुड़ जाने से सुर्ख़ियों में आ गया है।

बताया जा रहा है कि दाऊद के कहने पर मेहविश को कई फिल्मों में काम मिला। उसे पाकिस्तान में अब गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जा रहा है। पाकिस्तान के लोग मेहविश को सम्मान मिलने पर सवाल उठा रहे हैं। कह रहे है कि पाकिस्तानी फिल्मों में उनका कोई योगदान नहीं | फिर भी उन्हें तमगा दिया गया |

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहविश हयात ने दाऊद की करीबी रहते हुए ISI समेत पीएम इमरान खान और कई क्रिकेटर्स के साथ भी अच्छे संबंध बना लिए हैं। इसी के चलते तमाम गुलुकारा को दरकिनार कर मेहविश को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया।

इसके बाद दाऊद ने कई फिल्म निर्माताओं पर दबाव बनाकर 36 वर्षीय मेहविश हयात को बड़े बैनर की फिल्मे दिला दी | बताया जाता है कि दाऊद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फंड करता है।

पाकिस्तान के ज्यादातर बड़े डायरेक्टरों से उसके संबंध हैं। दाऊद और मेहविश हयात के प्यार के किस्से पाकिस्तान में आम हो गए है | उसकी प्रेम कहानियां अब हिन्दुस्थान में भी सुर्खियां बन रही है |

हयात को उनके ट्विटर पर टोल किया जाने लगा है | उन्हें उनके ही 14 लाख फॉलोअर्स मुँह चिढ़ा रहे हैं। हयात को सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों ने टैग करते हुए लिखा कि दाऊद, जिसने 1993 में मुंबई में बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की हत्या की, उसके साथ करीबी रिश्ते हैं।

उधर, ट्रोल होने के बाद मेहविश ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है।