नई दिल्लीः महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यदि आप गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेना चाहते है तो अब आपकों ज्यादा पैसा देना होगा। दरअसल, तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) में 750 रुपये की वृद्धि कर दी है। उपभोक्ताओं को अब हर कनेक्शन के लिए 1,450 रुपये के बजाय 2200 रुपये देना जमा करना होगा।
कीमतों में इजाफे के बाद अब अब 14।2 किलो ग्राम वजन के एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए आपको 2200 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले रसोई गैस कनेक्शन के लिए आपको 1450 रुपये देने होते थे। यानी एक हिसाब से देखा जाए तो नया रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको पहले के मुकाबले साढ़े सात सौ रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
रेगुलेटर भी हुआ महंगा
ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन लेने के साथ साथ अब कनेक्शन के वक्त रेगुलेटर के लिए भी ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। अब आपको रगुलेटर के लिए 250 रुपये खर्च करने होंगे। पहले इसकी कीमत 150 रुपये थी। यानी एक हिसाब से देखा जाय तो रेगुलेटर की कीमतें करीब 100 रुपये तक बढ़ गई हैं।
बढ़ी सिक्योरिटी
इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक पांच किलो ग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी चुकाना भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो गया है। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पांच किलो ग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए अब आपको 800 रुपये की जगह 1150 रुपये चुकाने होंगे। यानी इसमें भी साढ़े तीन सौ रुपये का इजाफा हुआ है।
