Sunday, September 22, 2024
HomeNationalआया छुट्टियों का मौसम ,नवंबर माह में कई बड़े त्यौहार , सरकारी...

आया छुट्टियों का मौसम ,नवंबर माह में कई बड़े त्यौहार , सरकारी दफ्तरों से लेकर बैंक भी रहेंगे बंद , जाने कब-कब छुट्टियां

नई दिल्ली / आज से नए महीने यानी नवंबर की शुरुआत हो गई है | इसका आगाज रविवार छुट्टी के दिन से हुआ है | साफ़ है कि जब आगाज छुट्टी वाला है तो अंजाम भी छुट्टियों से भरा ही हॉगा |  इस नए महीने कई बड़े त्यौहार सामने है | इसमें दिवाली, छठ, गुरु नानक जयंती जैसे कई अहम पर्व हैं |  जाहिर सी बात है, अन्य दूसरे महीनों के मुकाबले इस बार सरकारी दफ्तरों से लेकर बैंकों में छुट्टियां भी ज्‍यादा हैं | नवंबर में लगभग हर हफ्ते सरकारी कामकाज बंद रहेंगे | कई राज्यों में स्थानीय पर्व के मद्देनजर भी छुट्टी घोषित की गई है |  

महीने के पहले दिन यानी आज 1 नवंबर को रविवार है, जो साप्‍ताहिक अवकाश का दिन होता है | इस दिन बैंक बंद रहते हैं | नवंबर के पहले हफ्ते में बैंकों की कोई छुट्टी नहीं है. इसके बाद 8 नवंबर को रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

वहीं दूसरे हफ्ते में 13 नवंबर को वांगाला पर्व की वजह से शिलॉन्‍ग के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 14 नवंबर दिवाली , लक्ष्मी पूजन और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं, 16 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा | इस दिन अधिकतर राज्‍यों में बैंकों के कामकाज नहीं होंगे |  

17 और 18 नवंबर को सिक्‍किम में बैंकों के कामकाज पर असर पड़ सकता है. दरअसल, यहां 16 से 18 नवंबर तक दिवाली मनाई जाएगी. 20 और 21 नवंबर को छठ पर्व की वजह से बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. 22 नवंबर रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

23 नवंबर को शिलॉन्‍ग में बैंक बंद रहेंगे जबकि 28 नवंबर महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 29 नवंबर को रविवार है तो वहीं 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन भी अधिकतर राज्‍यों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा  | तीज त्यौहार की वजह से कलेक्टरों को राज्य सरकार ने स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया है | लिहाजा ज्यादातर राज्यों में इन दिनों के साथ साथ अन्य दिवस भी छुट्टियां हो सकती है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img