छत्तीसगढ़ के कोरबा में सीएए, एनआरसी बिल के समर्थन में हिंदू क्रांति सेना ने निकाली विशाल पदयात्रा

0
6

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला

कोरबा / केंद्र सरकार के लाए गए सीएए, एनआरसी बिल के समर्थन में हिंदू क्रांति सेना विशाल पदयात्रा निकाली । पुराना बस स्टैंड से निकली यह यात्रा टीपी नगर चौक पहुच कर सभा मे परिवर्तित हो गई । 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा ।

हिन्दू क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि सीएए को लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों की पहचान के साथ ही देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लाया है। इस बिल के समर्थन में हिंदू क्रांति सेना जनचेतना रैली के माध्यम से अलख जगा रही है। लगभग तीन हजार युवा पदयात्रा में शामिल होंगे। सभा के माध्यम से आम जनता को बिल से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया जाएगा। लोगों में इस बिल को लेकर कुछ तत्व माहौल खराब करने की नीयत से भ्रांतियां फैला रहे हैं, जबकि सरकार बार-बार स्पष्ट कर चुकी है कि नागरिकता संशोधन कानून और भारत की नागरिकता से जुड़े विषय हैं। इसके साथ नागरिकता देने की बात कही जा रही है न कि लेने की। कुछ पार्टी विशेष के लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।