प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, दीपावली से पहले शादी कराने को लेकर मचाया कोहराम, चढ़ गई होर्डिंग पर, कई वादों पर हामी भरने के बाद आई जमीन पर

0
10

इंदौर / प्रेमी – प्रेमिका के जुनूनी किस्सों में एक नया वाकया जुड़ गया है | प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी एक युवती ने घर में ऐसा कोहराम मचाया कि परिजन मुश्किल में पड़ गए | इस युवती ने अपने प्रेमी से दीपावली से पूर्व शादी कराने के मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया | वो घर के करीब स्थित चौराहे पर लगे एक होर्डिंग्स पर जा चढ़ी | इसके बाद कूद कर जान देने की धमकी देने लगी | चौराहे में होर्डिंग पर चढ़ी लड़की को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई | इस दौरान उन्हें फिल्म ‘शोले’ का वो सीन याद आ गया, जिसमें वीरू (धर्मेंद्र) ने बसंती (हेमा मालिनी) से शादी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया था |

ठीक इसी तर्ज पर यह लड़की अपने परिजनों से शादी की मांग कर रही थी | बस फर्क सिर्फ इतना था कि ये लड़की नशे की हालात में नहीं थी | उसने होशों हवास में खूब ड्रामा किया | इंदौर के परदेशीपुरा भंडारी पुल पर इस नज़ारे को देखने के लिए बड़ी तादात में जुटे लोगों ने इस लड़की को मनाने की भरपूर कोशिश की | हंगामे की खबर लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई | बड़ी मुश्किल से लड़की होर्डिंग से नीचे उतरने के लिए राजी हुई | पुलिस से लेकर उसके परिजनों ने उसकी जायज – नाजायज हर मांग को पूरा करने का भरोसा दिला कर उसकी जान बचाई |

ये भी पढ़े : पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, फर्जी पति-पत्नी बन चला रहे थे ऑनलाइन जिमस्फरोशी का धंधा, फ्लैट में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक- युवतियां, गिरफ्तार

उधर परदेसीपुरा के थाना इंचार्ज अशोक पाटिदार ने न्यूज़ टुडे को बताया की ये लड़की नाबालिग है, जबकि जिस लड़के से शादी कराने की मांग कर रही है वो बालिग है | उनके मुताबिक लड़की की मां इस रिश्ते को नामंजूर कर रही है | इसी बात से नाराज होकर ये लड़की जान देने के लिए होर्डिंग पर चढ़ गई थी | उन्होंने बताया कि माँ और कथित प्रेमी के आग्रह करने के बाद वो होर्डिंग से नीचे उतर आई |’