News Today Breaking : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने ढेबर बंधुओ समेत अन्य याचिकाकर्ताओं के अरमानो पर फेरा पानी, ED के खिलाफ याचिका ख़ारिज…

0
29

बिलासपुर / दिल्ली: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर ने ढेबर बंधुओ समेत अन्य याचिकाकर्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। मुख्य न्यायधिश की बेंच ने ढेबर बंधुओ समेत उन याचिकाकर्ताओं के अरमानो पर पानी फेर दिया है, जिन्होंने ED की कार्यवाही को अदालत में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बताते है कि सौम्या चौरसिया मामले की सुनवाई के दौरान एक अन्य बेंच ने ED के खिलाफ याचिकाकर्ताओं का पक्ष सूना था। इस दौरान ED  ने भी अपने तर्कों से हालिया कार्यवाही को जायज ठहराया था। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने फैसला रिजर्व रखा था। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ढेबर बंधुओ समेत अन्य की याचिकाएं ख़ारिज हो गई है, जबकि सौम्या चौरसिया की जेल या बेल मामले में काउंट डाउन जारी है।